फिर रुका सीसी निर्माण लगा रहा जाम।
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट वीरेंद्र तोमर बिनौली/बागपत।
बडौत मेरठ मार्ग पर बिनौली गांव में दो दिन से फ़िर सीसी निर्माण रुकने से पूरे दिन जाम लगा रहा। जिससे वाहन चालक व बसों के यात्री परेशान रहे। बडौत मेरठ मार्ग पर पिछले छह माह से सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। बडौत, वाजिदपुर व बरनावा में सड़क के कुछ हिस्से में सीसी निर्माण किया गया है। जबकि बिनौली में सीसी निर्माण चल रहा है। एक तरफ की सीसी बन चुकी है। दूसरी तरफ कुछ निर्माण किया गया है। दो दिन से फिर ठेकेदार ने निर्माण रोक दिया है। जिसके चलते मार्ग पर भीषण जाम लग रहा है। जिससे आने जाने वाले वाहन चलको को परेशानी उठानी पड़ रही है। उधर मार्ग पर चलने वाली रोडवेज बसों के जाम में फंसने से यात्रियों का गर्मी में बुरा हाल है। वहीं अपने गंतव्यों पर पहुंचने में कहीं अधिक समय लग रहा है। मार्ग पर आवागमन सुचारु करने के लिए पुलिस को भी जूझना पड़ रहा है।
Post Comment