×

ग्रामीणों ने सफाई कर्मी के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

ईस्ट इंडिया टाइम्स/ ब्यूरो चीफ मेराज अहमद

बहराइच जरवल ब्लॉक के ग्राम पंचायत कटका मरौठा के भिकुंड गांव का है जहां जल भराव की समस्या पहली ही बारिश में देखने को मिल गया। भिकुंड में बरसात के दौरान गन्दे पानी से हर मोहल्ले मे जल भराव की स्थित पैदा हो जाती है।बताते चले जल भराव के कारण चर्म रोग संक्रामक रोग आदि अपना पांव भी पसार लेती है जिसको लेकर गांव निवासी ग्रामीण ने बताया कि हमारे गांव की नालियां साफ नही होती है 7 महीने से सफाई कर्मी ना आने की वजह से गांव की सारी नाली बंद हो चुकी है बारिश का पानी रोड पर भर जाता है जिसे ग्रामीणों को गंदे पानी में होकर निकालना पड़ता है ग्रामीणों ने बताया गांव की सफाई व्यवस्था को लेकर जब सफाई कर्मी के पास फोन किया जाता है सफाई कर्मी द्वारा बताया जाता है हम एसडीएम साहब के यहां काम कर रहे हैं इसी बात का हवाला देकर मामला टाल दिया जाता है नाराज ग्रामीणों ने सफाई कर्मी को हटाकर दूसरी सफाई करने की नियुक्ति की मांग की है।ग्राम पंचायत सचिव विकास सिंह ने बताया कि सफाईकर्मी नदारद मिले है जिसकी सूचना लिखित में एडीओ पंचायत को भेज दिया मौके पर काम चल रहा है जल्द ही समस्या से छुटकारा मिल जाएगा।

Post Comment

You May Have Missed