बाइक चोर गिरोह का सदस्य गिरफ्तार, दो माह पूर्व चुराई गई मोटर साइकिल बरामद
रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल।
फिरोजाबाद। एसएसपी के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना उत्तर पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से करीब दो माह पूर्व चोरी की गई बाइक व तमंचा, कारतूस बरामद हुए है।
एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद के नेतृव में सीओ सिटी अरूण कुमार चौरसिया, थाना उत्तर प्रभारी राजेश कुमार पाण्डेय पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। तभी मुखविर की सूचना पर गणेश नगर जाने वाले रोड पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। पुलिस को देखकर बाइक सवार एक युवक भागने लगा। पुलिस दल ने पीछा कर उसे पकड लिया। पकडा गया चोर नरवेश छिंगा उर्फ दूधिया पुत्र रामवकील निवासी गांव रैना थाना फरिहा है। जिसके पास से 7 अक्टूबर को जैन नगर स्थित डा. बीना जैन हास्पीटल के बाहर से चोरी हुई स्पलेण्डर बाइक बरामद हुई है। इसके अलावा एक तमंचा व कारतूस भी मिला है।
Post Comment