×

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हो रहें एक्सीडेंट को रोकने के लिए टीएसआई अरशद ने ओवर स्पीड में किए 33 वाहनों के चालान

ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार

कन्नौज। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी यातायात मनोज कुमार के पर्यवेक्षण में गुरुवार को उप निरीक्षक यातायात अरशद अली द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से आगरा–लखनऊ एक्सप्रेस–वे तिर्वा के पास 197 कि0मि0 पर स्पीड रडार गन से वाहनों के गति की जांच की गई और अनुमन्य गति सीमा से अधिक गति में वाहन चलाने पर 33 वाहनों सहित 43 वाहनों के एमवीएक्ट की अन्य सुसंगत धाराओं में चालान किया गया साथ ही वाहन चालकों को निर्धारित गति सीमा में ही वाहन चलाने के लिए जागरूक किया गया।उक्त के अतिरिक्त यातायात पुलिस द्वारा शहर के प्रमुख चौराहों पर यातायात जागरूकता अभियान के तहत चालकों से अनुरोध किया कि क्षमता से अधिक सवारी बैठकर न चले,नशे की हालत में वाहन न चलाए,महिला सवारी को आगे की सीट पर कतई बैठाकर न चले।इस अभियान में मुख्य आरक्षी प्रमोद कुमार,विजय बाबू, आरक्षी प्रदुम्न बंसला आदि उपस्थित रहे।

Post Comment

You May Have Missed