×

एसडीएम के आदेश पर कानूनगो ने जमीन बेचने पर तिर्वा के राजा समेत तीन पर दर्ज कराया मुकदमा

(ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार)

कन्नौज। सीलिंग में घोषित अतिरिक्त जमीन को अनाधिकृत रूप से बेचने पर तिर्वा राजा समेत तीन पर पुलिस ने कानूनगो की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की है।एसडीएम के निर्देश पर राजस्व निरीक्षक विनोद कुमार ने तिर्वा कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि राजस्व ग्राम तिर्वा खास में भूमि नियत प्राधिकारी द्वारा सीलिंग में अतिरिक्त घोषित की गई है। उक्त भूमि को देवेश्वर नारायण सिंह पुत्र शारदा नारायण सिंह ने न्यायालय की अवेहलना करते हुए तिर्वा के इंद्रा नगर निवासी कपिल कुमार गुप्ता पुत्र सर्वेश कुमार, पूनम पत्नी दीप कुमार निवासी फत्तेपुर रामपुर मझिला थाना इंदरगढ़ को दो मार्च 24 को बेंच दिया है। कानूनगो की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

Previous post

नवाब सिंह यादव के छोटे भाई नीलू यादव का विघालय प्रशासन ने किया कुर्क अब विघालय की जिम्मेदारी बीएसए के पास

Next post

शादी की खुशियाँ मातम मे बदली तेज रफ्तार कार खड़ी ट्राली में घुसी प्रधान पुत्र की मौत और तीन दोस्त घायल

Post Comment

You May Have Missed