बाजपुर कोतवाली पुलिस ने नो वारंटीयो को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में ऑपरेशन प्रहार तथा ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत वारंटियों की गिरफ्तारी को चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक काशीपुर व क्षेत्राधिकारी बाजपुर के निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बाजपुर के नेतृत्व में कोतवाली बाजपुर पुलिस ने अभियान चला कर 9 वारंटी को गिरफ्तार किया टीम मैं शामिल निरीक्षक नरेश चौहान, उप निरीक्षक प्रहलाद सिंह, उप निरीक्षक कविंदर शर्मा, उप निरीक्षक संदीप शर्मा, अपर उप निरीक्षक सुनील कुमार, हेड कांस्टेबल भोपाल चंद, कांस्टेबल सचिन कुमार, कृष्णा नेगी, गिरिजाशंकर, वीरेंद्र कुमार, मोहन खाती, मनोज बिष्ट, द्वारा वारंटीयों को गिरफ्तारी किया गया वारंटी सुखविन्द्र पुत्र जगीर सिंह निवासी जगतपुरा काशीपुर वाद संख्या 1805/18 धारा 60 आबकारी अधिनियम, परमजीत सिंह पुत्र भजन सिंह निवासी जगतपुरा काशीपुर वाद संख्या 1586/23 धारा 60 आबकारी अधिनियम,राजपाल सिंह पुत्र जीत सिंह निवासी सेमल हरसन बरहनी बाजपुर वाद संख्या 298/22 धारा 60 आबकारी अधिनियम, इकबाल सिंह पुत्र बूंदा सिंह निवासी हरलालपुर बाजपुर, वाद संख्या 703/23 धारा 60 आबकारी अधिनियम, रमेश पुत्र कश्मीर सिंह निवासी इटावा बन्नाखेड़ा बाजपुर, वाद संख्या 1261/19धारा 60 आबकारी अधिनियम, सरजीत सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी गजरौला बाजपुर वाद संख्या 558/23 धारा 60 आबकारी अधिनियम, चंद्रपाल सिंह पुत्र शेर सिंह निवासी हरलालपुर बाजपुर वाद संख्या 76/23 धारा 227/337/338 ,बबलू पुत्र भगवान सिंह निवासी महेशपुर वाद संख्या 718/23 धारा 60 आबकारी अधिनियम, शिव कुमार निवासी कनौरा बाजपुर वाद संख्या 1566/22 धारा 138 एन आई एक्ट को गिरफ्तार किया गया जिसको आज दिनांक 24.12.24 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया
Post Comment