×

एसडीएम ने राजनीतिक दलों की ली बैठक चुनाव आचार संहिता उल्लंघन बर्दाश्त नहीं होगा

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: नगर निकाय चुनाव को लेकर डॉ अमृता शर्मा ने सभी राजनीतिक दलों एवं आरो तथा अधिकारियों को बुलाकर बैठक की गई जिसमें चुनाव आचार संहिता का पालन करने के सख्त निर्देश दिए गए।डॉ अमृता शर्मा ने कहा सभासद हेतु एवं अध्यक्ष पद हेतु जो भी प्रत्याशी नॉमिनेशन करेंगे वह अपना जो नाम है वही लिखकर नॉमिनेशन करेंगे उपनाम नहीं लिखेंगे क्योंकि बैलेंट पेपर पर उपनाम नहीं आएगा।उन्होंने कहा चुनाव आचार संहिता का सभी राजनीतिक दल पालन करेंगे चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने पर सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।उन्होंने कहा सभी प्रत्याशी अपना नॉमिनेशन समय से करें नॉमिनेशन करते समय किसी प्रकार की नॉमिनेशन फॉर्म में कमी ना छोड़े। इसके साथ ही उन्होंने सभी राजनीतिक दलों को बताया नगर पंचायत सुल्तानपुर पट्टी का आरो चकबंदी सीओ प्रदीप गर्ग को बनाया गया है। केलाखेड़ा नगर पंचायत का आरो तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट को बनाया गया है।नगर पालिका परिषद बाजपुर की रिटर्निंग ऑफिसर में स्वयं खुद हूं।उन्होंने कहा है कि चुनाव के दौरान कोई भी सरकारी कार्य में व्यवधान पैदा करेगा यह चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।इसके साथ इन्होंने कहा सीओ विभव सैनी नगर पालिका परिषद बाजपुर एवं केलाखेड़ा नगर पंचायत,सुल्तानपुर पट्टी नगर पंचायत पर पूरी तरह से अपनी नजर रखेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा है किसी भी राजनीतिक दल को किसी पर कोई भी किसी पर शंका होती है या कोई प्रॉब्लम होती है तो अपने क्षेत्र के आरो से संपर्क करें उस पर तुरंत कार्यवाही की जाएगी।इस मौके पर बीडीओ कुंदन सिंह बिष्ट,ईओ मनोज दास,मंडी समिति सचिव कैलाश चंद शर्मा, मोहम्मद कामिल,राजेंद्र बेदी,बिट्टू चौहान,अकरम खा,मुकेश शह, सुशील वर्मा,नरेंद्र चौधरी,बिट्टू डव, दीपक शर्मा,जीत सिंह,निसार अहमद,सूरज सागर आदि मौजूद थे।

Post Comment

You May Have Missed