×

ब्राइटन जूनियर प्ले स्कूल का वार्षिकोत्सव गुरुवार को धूमधाम

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर /उधमसिंह नगर: ब्राइटन जूनियर प्ले स्कूल का वार्षिकोत्सव गुरुवार को धूमधाम और भव्यता के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाजपुर चीनी मिल के कार्यकारी प्रबंधक हरबीर सिंह थे। उन्होंने बच्चों की प्रस्तुतियों और विद्यालय की उपलब्धियों की भरपूर सराहना की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि हरबीर सिंह ने अपने संबोधन में कहा, “ब्राइटन जूनियर प्ले स्कूल न केवल बच्चों की शिक्षा का महत्वपूर्ण आधार है, बल्कि यह उनके व्यक्तित्व और भविष्य को आकार देने का अद्भुत मंच भी है। कहा कि प्रारंभिक शिक्षा वह नींव है, जिस पर हर बच्चे का उज्ज्वल भविष्य टिका होता है, और यह विद्यालय इस दिशा में सराहनीय कार्य कर रहा है।”
उन्होंने विशेष रूप से उल्लेख किया कि विद्यालय के बच्चे जिस आत्मविश्वास और सशक्त बॉडी लैंग्वेज के साथ मंच पर प्रस्तुतियां दे रहे हैं, वह न केवल विद्यालय की शिक्षा प्रणाली का प्रमाण है, बल्कि यह, यह भी दिखाता है कि यहाँ बच्चों में जिज्ञासा और रचनात्मकता को विकसित करने पर विशेष ध्यान दिया जाता है। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों को उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए बधाई भी दी।
इस अवसर पर हरबीर सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि भी अर्पित की।
ब्राइटन जूनियर प्ले स्कूल के चेयरमेन गुंजन सैनी ने अपने सम्बोधन में कहा, कि “प्ले स्कूल बच्चों के सामाजिक और भावनात्मक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।यहां खेल और गतिविधियों के माध्यम से बच्चों में समूह में काम करने की भावना विकसित होती है। कहर कि ब्राइटन जूनियर इस दिशा में अपने छात्रों को बेहतर सुविधाएँ और प्रोत्साहन देकर उनके जीवन को नई ऊँचाइयों पर ले जा रहा है। प्रधानाचार्य हरप्रीत सैनी ने कहा विद्यालय में बच्चों को नियमित पाठयक्रम के साथ साथ नैतिक मूल्यों, अनुशासन और आत्मनिर्भरता की शिक्षा भी दी जा रही है। इससे पूर्व जीएम हरबीर सिंह के विद्यालय आगमन पर उन्हें बुके व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के अंत में स्वर्गीय प्रधानमंत्री को श्रंद्धाजलि देते हुए दो मिनट का मौन भी धारण किया गया।

Post Comment

You May Have Missed