नि वर्तमान चेयरमैन के ओबीसी प्रमाण पत्र की जांच रिपोर्ट एसडीएम डॉ अमृता रावत को सौंप दी है।
शिकायतकर्ता ओबीसी जाट सिक्ख प्रमाण पत्र को सक्ष्यों के आधार पर खारिज करना चाहते हैं
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ:आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: कांग्रेस के पूर्व जिला महासचिव प्रेम सिंह यादव ने एक होटल में प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा नि,वर्तमान चेयरमैन गुरजीत सिंह द्वारा ओबीसी प्रत्याशियों का हक मारा गया। उन्होंने कहा है उनके द्वारा जाट सिक्ख प्रमाण पत्र बनवाया गया जबकि वह जट सिक्ख है वह ओबीसी में नहीं आते हैं तथा अधिकारियों की मिलीभगत कर यह प्रमाण पत्र बनवाया गया।उन्होंने कहा हमारे द्वारा जो साक्ष्य दिए हैं उसमें यह जट सिक्ख हैं। उन्होंने कहा चार सदस्य जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर एसडीएम को सौंप गई है। एसडीएम द्वारा जांच रिपोर्ट डीएम नितिन भदोरिया को सौंप दी गई है।डीएम द्वारा ओबीसी प्रमाण पत्र की जांच करने के लिए स्कूटनी टीम का गठन किया जाएगा। जिसके सर्वे सर्वा डीएम नितिन भदोरिया स्वयं होंगे।इस टीम की जांच रिपोर्ट आने पर ही खुलासा होगा।उन्होंने कहा है की टीम द्वारा ओबीसी जाट सिक्ख प्रमाण पत्र को निरस्त नहीं किया गया तो हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष महिपाल सिंह यादव ने कहा जांच टीम द्वारा साक्ष्यों के आधार पर रिपोर्ट नहीं दी गई है। यह है चार सदस्यों की जांच टीम की रिपोर्ट उनके चाचा कुंवरजीत सिंह की टी०सी० तथा पिता आख्या के आधार पर एवं तहसील कार्यालय में रक्षित अभिलेखों के आधार पर, गुरजीत सिंह के द्वारा 11 दिसंबर.2007 को दिये गये शपथ पत्र के आधार पर गुरजीत सिंह पुत्र मनजीत सिंह की जाति जट सिक्ख प्रदर्शित हो रही है। उल्लेखनीय है कि गुरजीत सिंह द्वारा प्राथमिक विद्यालय चीनी बाजपुर की प्रवेश पंजिका मे 2 फरवरी 2024 को जट सिक्ख से जाट सिक्ख संशोधित कराया गया,तदौरान्त जाट पिछड़ी जाति का प्रमाण पत्र प्राप्त किया गया। डीएम नितिन भदोरिया द्वारा स्कूटनी टीम बनाकर इसकी जांच कराई जाएगी जांच रिपोर्ट आने पर ही अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
यहां बताते चले नि0 वर्तमान चेयरमैन गुरजीत सिंह गित्ते के ओबीसी प्रमाण पत्र को लेकर कांग्रेस के चार नेताओं द्वारा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष महिपाल सिंह यादव कांग्रेस के पूर्व जिला महासचिव प्रेम सिंह यादव नि,वर्तमान सभासद आशु मेहरा कार्यकारी कांग्रेस की नगर अध्यक्ष रेशम यादव ने संयुक्त रूप से गुरजीत सिंह के ओबीसी प्रमाण पत्र की जांच करने के लिए एसडीम डॉ अमृता शर्मा को शिकायत की थी।जिस पर एसडीम डॉ अमृता शर्मा द्वारा चार लोगों की टीम गठित की गई थी जिसने अपनी जांच रिपोर्ट बृहस्पतिवार को एसडीएम को सौंप दी गई। यह जांच रिपोर्ट डीएम नितिन भदोरिया को सौंपी गई है। इस मौके पर अनिल बाल्मीकि, जावेद वारसी,सुभाष शर्मा,जैदी खान आदि मौजूद थे।
Post Comment