×

कोतवाली पुलिस ने एटीएम में काली टेप लगाकर रुपए निकालने वाले 2 अभियुक्त को किया गिरफ्तार

बलिया के कोतवाली क्षेत्र से अंतर्गत जीतू पांडे चौराहे के पास से है जहां, एटीएम से काली पट्टी लगाकर लोगों के पैसे लूटने वाले दो अभियुक्तों को पुलिस से गिरफ्तार कर उपयुक्तो के कब्जे से एक स्विफ्ट डिजायर कर 20 हजार पांच सौ नगद व अन्य सामग्री ए बरामद की है।
बातादे कि पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा के निर्देशन में अपराध अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस टीम ने एटीएम मशीन में काली प्लास्टिक टेप लगाकर रुपए फसाने वाले 2 अभियुक्त को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ₹20,500 एक स्विफ्ट डिजायर कार, 1अदद नोकदार चाकू का टुकड़ा, 3 अदद मोबाइल फोन , 1 अदद नीला बैग, चार्जर रियल मी 2 अदद पर्स 6 अदद एटीएम कार्ड 3 आदत आधार कार्ड 2 ,पैन कार्ड बरामद किया है।
बता दे के 4 तारीख को थाना कोतवाली टीम के उप निरीक्षक हितेश कुमार उपनिरीक्षक ऑक्टेनगंज चौकी इंचार्ज गिरजेश सिंह पुलिस फोर्स के साथ इलाके में देखभाल व क्षेत्र में की जुर्म व जरायम की रोकथाम के लिए चित्तू पांडे चौराहे पर चेकिंग में मामूर थे तभी मुखबिर की सूचना पर कि बिहार के दो व्यक्ति एटीएम मशीन में पट्टी लगाते हैं, जिससे लोगों के रुपए ए.टी.एम मशीन में फंस ही जाते हैं और वह व्यक्ति उन फंसे हुए रूपयों को निकाल लेते हैं ।राजधानी रोड पर इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास एस.बी.आई के ए.टी.एम के पास गाड़ी लिए खड़े हैं ।सूचना पर तुरंत राजधानी रोड इंडियन पेट्रोल पंप के पास एक अदद स्विफ्ट डीजा़यर कार में बैठे हुए 2 आरोपी 1- छोटू कुमार यादव पुत्र हरिशंकर यादव निवासी चक्की विशेश्वर डेरा थाना ब्रह्मपुर जिला बक्सर बिहार जिसकी उम्र करीब 26 साल 2- व्यक्ति सुदामा यादव पुत्र प्रभु यादव निवासी रावल डेरा थाना कृष्णा ब्रह्मा जिला बक्सर बिहार उम्र करीब 25 साल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। और कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्तो ने बताया कि हम दोनों लोग एटीएम में प्लास्टिक की काली पट्टी लगाकर लोगों का पैसा एटीएम में ही फंसा देते हैं और जब वह व्यक्ति एटीएम से बाहर चला जाता है तो हम लोग उसे पट्टी को हटाकर उसमें फंसे हुए रुपए को निकाल लेते हैं। 2 दिन पहले भी हमने सामने जो एसबीआई का एटीएम है उसी से दो व्यक्तियों का पैसा लगभग 19000 निकला था और आज भी एटीएम में पट्टी लगाने आए थे उसी की तैयारी कर रहे थे कि अचानक आप लोग आ गए और हमें पकड़ लिया।

Previous post

वन महोत्सव सप्ताह के तहत श्रावस्ती रेंज द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

Next post

उधम सिंह नगर जिले के पुलभट्टा थाना अंतर्गत क्षेत्र में एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में हुआ लापता ।

Post Comment

You May Have Missed