उधम सिंह नगर जिले के पुलभट्टा थाना अंतर्गत क्षेत्र में एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में हुआ लापता ।
उत्तराखण्ड , उधमसिंहनगर
चार लोगों पर युवक को गायब करने का आरोप
उधम सिंह नगर जिले के पुलभट्टा थाना अंतर्गत क्षेत्र में एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। काफी खोजबीन के बाद भी युवक का कोई सुराग नहीं लगा है। विगत एक जुलाई को युवक के लापता होने के बाद से परिजन लगातार युवक की खोज कर रहे हैं। युवक के परिजनों ने दो पूर्व ग्राम प्रधान सहित चार लोगों पर युवक को गायब करने का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत देकर पुलभट्टा थाने में जोरदार हंगामा किया। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलभट्टा थाना अंतर्गत ग्राम सतुईया के तमाम लोग पुलभट्टा थाना पहुंचे। परिजनों ने आरोप लगाया कि उनका 25 वर्षीय पुत्र कमल राजपूत 1 जुलाई को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है तथा 5 दिन बीतने के बाद भी युवक का कोई सुराग नहीं लगा है। परिजनों का कहना था कि एक जुलाई की रात कमल राजपूत को गांव के पूर्व प्रधान पिंटू कश्यप, पूर्व प्रधान राम प्रसाद कश्यप, जमुना प्रसाद और संजू कश्यप पार्टी करने के नाम पर घर से बुलाकर ले गए थे। परिजनों ने बताया कि देर रात्रि को कमल के साथ गए चारों लोग घर वापस लौट आए लेकिन 1 जुलाई के बाद से कमल घर नहीं लौटा है तथा उसका मोबाइल फोन भी लगातार बंद आ रहा है। परिजनों ने कमल के साथ अनहोनी की आशंका जताते हुए चारों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने कमल के साथ गए चारों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल 5 दिन बीतने के बाद भी कमल का कोई सुराग न लगने से परिजनों में आक्रोश पनप रहा है।
Post Comment