रटोल कस्बे में आम महोत्सव के आयोजन में पहुंचे डीएम एसपी
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट वीरेंद्र तोमर।
बागपत।
खेकड़ा तहसील क्षेत्र के रटोल कस्बे में आम महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया जिसमें बागपत दिया एसपी और तमाम अधिकारियों ने पहुंचकर आम का स्वाद चखा और रटोल आम के बारे में जाना इस दौरान उन्होंने कहा कि रटोल के युवा इस आम की पहचान को और आगे बढ़ा सकते हैं और अच्छा मुनाफा भी कमा सकते हैं। वही रटोल कस्बे में आम की एक नर्सरी भी तैयार की जा रही है जिसमें रटोल आम को उगाया जाएगा और लोगों तक पौधे पहुंचा जा सकेंगे।
रटौल कस्बे में चैयरमैन जुनैद फरीदी के फार्म पर आम महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमे दर्जनो वैरायटी के आम की प्रदर्शनी लगाई गई जिसमें मुख्य अतिथि डीएम बागपत जितेन्द्र प्रताप सिंह व एसपी अर्पित विजयवर्गीय व आला अधिकारियों ने पहुंच आम के बारे मे जानकारी ली और आमो के इतिहास के बारे मे जाना कार्यक्रम में आम आयोजकों द्वारा आला अधिकारियों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया इस मौके पर बोलते हुए ।इस मौके पर बोलते हुए डीएम जितेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा की रटौल आम का इतिहास बहुत पुराना है,और यह आम बागपत की एक अलग पहचान बनाता है उन्होंने कहा की रटौल के युवा आम के लिए और बेहतर कर सकते है वह आमो की और नस्ल तैयार कर आने वाली पीढ़ी को संदेश दे और अपने कस्बें और जिले का नाम रोशन करे जिला उधान अधिकारी दिनेश कुमार अरूण ने कहा की रटौल के लिए एक नर्सरी पास हो चुकी है अब रटौल आम की पौध रटौल मे भी लोग ले सकेगे। इस दौरान अधिकारियों ने पौधारोपण भी किया इस मौके पर बागपत एसपी अर्पित विजय वर्गीय बागपत डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह बागपत एडिशनल एसपी नरेंद्र प्रताप सिंह खेकड़ा एसडीएम ज्योति शर्मा और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Post Comment