×

बरहैंनी जंगल में रोड पर बनी ऊंची पुलिया से कार उछलकर कई पलटे खाते हुए पेड़ से जा टकराई, कार स्वामी की मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई

ब्यूरो चीफ:आमिर हुसैन उत्तराखंड ईस्ट इंडिया टाइम्स बाजपुर/ उधमसिंह नगर: कालाढूंगी रोड की तरफ से आ रही वरहैंनी से पहले जंगलात क्षेत्र में ऊंची पुलिया क्रॉस करते ही कार हवा में उछल गई और कई पलटे खाते हुए पेड़ से जा टकराई जिसमें कार के परखच्चे उड़ गए कार स्वामी की मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई। एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए शव को लेकर जिला उप चिकित्सालय बाजपुर लाया गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए काशीपुर भेज दिया।मृतक की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।यहां बताते चले प्रसिद्ध किसान एवं ग्राम सभा रम्पुरा साकर के पूर्व ग्राम प्रधान सज्जन प्रधान के पुत्र सोहेल अहमद उर्फ छोटू तराई मिनरल स्टोन क्रेशर के स्वामी किसी निजी कार्य से हल्द्वानी गए थे कार्य निपटाने में उन्हें देर हो गई थी।हल्द्वानी से घर वापसी में रात्रि के 1:30 बजे हल्द्वानी से अपने घर के लिए आ रहे थे गड़प्पू और वरहैंनी से पहले जंगलात क्षेत्र में रोड पर ऊंची पुलिया बनी है जिसको क्रॉस करते ही कार हवा में उछाल कर कई पलटे खाते हुए पेड़ से जा टकराई जिसमें कार के परखच्चे उड़ गए। जिसमें सोहेल अहमद की मौके पर ही मौत हो गई।सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए कार से शव को लेकर जिला उप चिकित्सालय बाजपुर लाया गया जहा चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पूर्व ग्राम प्रधान सज्जन प्रधान का परिवार मौके पर पहुंच गए।पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए काशीपुर भेज दिया। वहीं मृतक सोहेल अहमद की एक पुत्री है और उसकी पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।वही सज्जन प्रधान के पुत्र सोहेल अहमद की एक्सीडेंट से मृत्यु की सूचना पर आसपास के ग्रामीण क्षेत्र एवं शहर के लोगों का उनके घर पर भारी संख्या में लोग जमा हो गए।मृतक सोहेल अहमद का दफन 6:00 बजे असर की नमाज के बाद शाम को किया जाएगा।

Post Comment

You May Have Missed