देश के सनातनियों को मुसलमानों से डराना बीजेपी का एजेंडा: श्रीकांत त्यागी
रिपोर्ट वीरेन्द्र तोमर/
बागपत। जनपद के बरनावा गांव में पहुंचे पूर्व बीजेपी नेता व राष्ट्रवादी नव निर्माण दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीकांत त्यागी ने हिंदूओ पर बड़ा बयान दिया है।श्रीकांत त्यागी ने कहा कि “मुगलों ने दिया था हिंदू नाम,नहीं करना चाहिए इस हिंदू नाम पर गर्व उन्होंने आगे कहा की देश में बड़ा तबका कहें जाने वाले सनातनी लोगों को मुसलमानों से डराना बीजेपी का एजेंडा हो गया है क्योंकि उन्हें पता है की हिन्दू मुसलमान के बगैर राजनीती नहीं चल सकेगी। श्रीकांत त्यागी ने कहा कि बीजेपी देश में साम्प्रदायिक माहौल बनाना चाहती है बीजेपी छोटे से तबके मुसलमानो से सनातनियों को डरा रही है और बीजेपी की राजनीती अंतिम चरण पर, पहुंच चुकी है क्योंकि जब कोई बच्चा पैदा होता है तो उसके भविष्य की बात करते है और कोई बड़ा बुजुर्ग की बात होती तो वह अपने अतीत की बाते करता है तो कहीं न कहीं बीजेपी की राजनीती अंतिम चरण पर है अतीत की बातों को उतार रही है भविष्य के निर्माण पर कोई काम नहीं कर रहे हैं। श्रीकांत त्यागी ने आगे कहा कि सनातनियों के मन में बीजेपी भय पैदा करना चाहती है और यह बनाएं रखना की अगर बीजेपी है तो सनातनी सुरक्षित है ऐसा माहौल बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इससे लोगों के आम जीवन में बड़ा प्रभाव पड़ रहा है और इसे लोग समझने का प्रयास कर रहे हैं और इसका जवाब 2027 में बीजेपी को जनता देगी।
Post Comment