×

दो दिन से घर से लापता मासूम का पेड़ से लटकता मिला शव परिजनों ने हत्या की जताई आशंका

ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार

कन्नौज/घर से शनिवार को खेलने की बात कहकर निकला कक्षा पांच का छात्र लापता हो गया। शाम को छात्र का शव गांव से एक किलोमीटर दूर आम के पेड़ में संदिग्ध हालात में मफलर से लटका मिला। परिजनों ने शव को देखकर हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी।गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बारामऊ के मजरा नवलपुरवा निवासी सुनील कुमार कुशवाहा का 10 वर्षीय पुत्र प्रांशु प्राथमिक विद्यालय में कक्षा पांच का छात्र था। मां रीता देवी ने बताया कि शनिवार दोपहर दो बजे प्रांशु घर से खेलने की बात कहकर निकला था। इसके बाद वह घर नहीं लौटा। तब तलाश की गई पर पता नहीं चला। शाम को गांव से एक किलोमीटर दूर रामसिंह के खेत में आम के पेड़ के पास बटाईदार सुरजन सिंह ने प्रांशु का जूता पड़ा देखा तो परिजनों को जानकारी दी। परिजन और ग्रामीणों ने उसकी तलाश की तो आम के पेड़ पर 10 फिट ऊंचाई पर प्रांशु का शव मफलर से लटकता मिला। घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर परिजनों और मौजूद लोगों से पूछताछ की। प्रांशु की मां ने हत्या की आशंका जताई है। परिजनों ने बताया कि प्रांशु चार भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर था। शव को उतारने में 10-12 लोगों को करनी पड़ी मशक्कत10 फिट की ऊंचाई पर लटके छात्र के शव को उतारने के लिए पुलिस के साथ ही अन्य लोगों भी काफी मशक्कत करनी पड़ी, जिसके बाद शव को नीचे उतारा गया। सीओ सिटी कमलेश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि छात्र ने आत्महत्या की है। पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Post Comment

You May Have Missed