×

पुलिस सायरन बजाती रही और शिक्षिका गहरी नींद में सोती रही पुलिस सीढ़ी लगाकर तीसरी मंजिल पर पहुंची

ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार

कन्नौज/पुलिस सायरन बजाती रही और शिक्षिका गहरी नींद सोती रही। ऐसे में पुलिस सीढ़ी लगाकर तीसरी मंजिल पर पहुंची और शिक्षिका को जगाया। शिक्षिका के स्वस्थ होने पर पुलिस ने राहत की सांस ली। जेपीएस स्कूल की शिक्षिकाएं नगर पालिका कार्यालय के पास की बिल्डिंग में रहती है। शनिवार को कई शिक्षिकाएं अपने घरों के लिए चली गईं लेकिन एक शिक्षिका वहीं तीसरी मंजिल पर रुक गई। सोमवार की सुबह शिक्षिकाएं आई और दरवाजा खटखटाती रहीं, लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई। शिक्षिकाओं ने स्कूल के प्रबंधक को सूचना दी। प्रबंधक ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची, आसपास के दुकानदार वहां एकत्र हो गए। पुलिस कर्मियों ने सीढ़ी लगाई और दूसरी मंजिल पर लगी जाली को खोला। दूसरी मंजिल से पुलिसकर्मी तीसरी मंजिल पर पहुंचे और दरवाजा खटखटाया। कुछ देर बाद शिक्षिका ने दरवाजा खोला और बताया कि वह गहरी नींद में सो रही थी। पुलिस कर्मियों ने नीचे का दरवाजा खोला तब कहीं जाकर अन्य शिक्षिकाएं अपने अपने कमरे में गईं।सदर कोतवाली प्रभारी कपिल दुबे ने बताया कि शिक्षिका अंदर से लॉक कर गहरी नींद में सो रही थी। मोबाइल पर कॉल भी रिसीव नहीं की और न ही खटखटाने पर कोई आवाज दी। सायरन बजाया तो भी वह नहीं निकली। ऐसे में नगर पालिका से सीढ़ी मंगाकर दरवाजा खुलवाया गया।

Previous post

प्रेमिका की गोली मारकर हत्या करने वाले प्रेमी की हालत नाजुक वेंटीलेटर पर जिन्दगी और मौत से लड़ रहा है जंग

Next post

यातायात व्यवस्था बढिया रखने पर महाकुंभ नगरी में टीएसआई अरशद अली को किया गया सम्मानित

Post Comment

You May Have Missed