अवैध खनन और ओवरलोडिंग में तेरह वाहनों का चालान, एक वाहन सीज
एसडीएम के नेतृत्व में परिवहन विभाग ने की कार्रवाई, सभी वाहन चौकी पुलिस की सुपुर्दगी में दिए-
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन
यूपी
मसवासी/ रामपुर: स्वार एसडीएम अमन देयोल के नेतृत्व में आरटीओ राजेश श्रीवास्तव ने अवैध खनन और ओवरलोडिंग में तेरह वाहनों का चालान किया है जबकि एक वाहन सीज भी किया गया है। पकड़े गए सभी वाहन चौकी पुलिस की सुपुर्दगी में मानपुर तिराहे पर खड़े कराये गए हैं। कार्रवाई से खनन धंधेबाजों में हड़कंप मचा हुआ है।
शनिवार की देर रात स्वार एसडीएम अमन देयोल, आरटीओ राजेश श्रीवास्तव, खनन अधिकारी अमित रंजन, चौकी इंचार्ज अजय कुमार शुक्ला, एसआई मनोज कुमार मिश्रा टीम के साथ मसवासी चौराहे पर स्थित खनन चेकपोस्ट पर पहुंच गए। अधिकारियों ने पट्टीकलां की ओर से आने वाले सभी खनन लदे वाहनों की रायल्टी चेक करनी शुरू कर दीं। आरटीओ राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि अभियान में चेकिंग के दौरान अवैध खनन और ओवरलोडिंग में तेरह वाहनों का चालान किया गया है, साथ ही एक वाहन के खिलाफ सीज की कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि सभी वाहनों को चौकी पुलिस की सुपुर्दगी में देकर मानपुर तिराहे पर खड़े कराये गए हैं। उधर, पुलिस-प्रशासन की औचक कार्रवाई से खनन धंधेबाजों में हड़कंप मचा हुआ है।
Post Comment