ज़हर खुरानी गिरोह का शिकार हुआ अंकित, पूरी तरह नशा न होने पर लुटने से बचा।
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
क्षेत्र के गांव नागरिया निवासी अंकित (27) पुत्र हरिपाल सोमवार को दिल्ली से रोडवेज बस से अपने घर बापस आ रहा था तभी रास्ते मे उसे ज़हर खुरानी गिरोह ने उसे अपना शिकार बना लिया। लेकिन पूरी तरह नशा न होने पर ज़हर खुरानी गिरोह उसे लूट नहीं सके वह कायमगंज के पुलग़ालिब पर उतरा और नशा होते देख उसने परिजनों को फोन किया परिजन पुलग़ालिब पर पहुँचे और उसे सीएचसी भर्ती कराया जहाँ उसका इलाज हुआ।
Post Comment