फरार आरोपी को गिरफ्तार का न्यायालय में पेश किया
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: कोतवाली पुलिस ने मारपीट के आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार का न्यायालय में पेश किया।ग्राम बन्नाखेड़ा निवासी सर्वजीत कोर पत्नी मुख्तयार सिंह ने 3 जनवरी को कोतवाली में चाहिए देकर आरोप लगाते हुए बताया 2 जनवरी को अभियुक्त सर्वजीत सिंह ऊर्फ छब्बा पुत्र कुलविंदर सिंह निवासी गोबरा तथा उसके अन्य तीन साथियों द्वारा एक राय होकर वादिनी के पुत्र को जान से मारने की नियत से वादिनी के पुत्र की मोटर साइकिल में पीछे से स्कॉर्पियो गाड़ी से टक्कर मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। तथा जान से मारने की धमकी दी है। कोतवाली पुलिस ने धारा 109(1)/351(3)वीएनएस पंजीकृत कर विवेचना उप निरीक्षक प्रहलाद सिंह के सुपुर्द की गई अभियोग से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एव तलाश हेतु प्रभारी निरीक्षक नरेश चौहान के निर्देशन पर पुलिस टीम का गठन किया।पुलिस टीम द्वारा फरार चल रहे वांछित अभियुक्त सर्वजीत सिंह ऊर्फ छब्बा पुत्र कुलविंदर सिंह निवासी ग्राम गोबरा को ग्राम हाथी कुंडा पिंदर के मकान के मोड़ बाजपुर से घटना में प्रयुक्त वाहन एस्कॉपियो के साथ गिरफ्तार किया गया है।जिसे न्यायालय के समक्ष पेश किया।पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक नरेश चौहान,एसआई प्रहलाद सिंह,का0 अमित राणा आदि मौजूद थे।
Post Comment