×

भाजपा जिलाध्यक्ष ने सीएम योगी से की मुलाकात जिले की समस्याएं बताईं, भाजपा कार्यकर्ताओं की समस्याओं से भी कराया अवगत, सीएम ने जल्द समाधान का दिया आश्वासन

*रिपोर्ट वीरेंद्र तोमर।बागपत|

भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर जनपद के विकास कार्यों के बारे में व्यापक चर्चा की और जिले में व्याप्त कुछ प्रमुख समस्याओं से अवगत कराया, करीब आधे घंटे की मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समस्याओं के समाधान के लिए त्वरित कार्रवाई का आश्वासन देते हुए जिले के विकास को और अधिक गति देने के लिए आश्वस्त किया। इस दौरान उन्होंने किसानों के लिए बकाया गन्ना भुगतान, बड़ौत नगर के बिनौली रोड़ व बुढ़ाना रोड़ पर रेलवे ओवरब्रिज निर्माण में हो रही देरी, जिला अस्पताल में डॉक्टरों की कमी, सांकरौद में आयुष होस्पिटल को शुरू कराने आदि समस्याओं को उन्होंने सीएम के सामने रखा। उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने भाजपा के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की समस्याओं को भी प्रमुखता से रखा। कहा कि गोरख शब्द सम्मान का प्रतीक है, उन्होंने उतर प्रदेश में गोरखधंधा शब्द पर प्रतिबंध लगाने का निवेदन किया। उन्होंने उत्तर प्रदेश में गुरु गोरखनाथ बोर्ड गठन करने का सीएम से निवेदन किया। उन्होंने कहा कि अगर अधिकारियों के सामने भाजपा के पदाधिकारी कोई समस्या लेकर जाए तो उनका जल्दी समाधान कराया जाए। जिलाध्यक्ष ने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान कहा कि जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं के सम्मान के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।जिलों में हो रहे सर्वांगीण विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद देते हुए उन्होंने सीएम को गुरु गोरखनाथ की तस्वीर भेंट की।___________

Previous post

यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 36 वाहन चालकों के विरुद्ध चलानी कार्यवाही किया गया।

Next post

विद्युत विभाग के कर्मचारियों को टेंपरेरी ट्रांसफार्मर ले जाने से रोकास्थानीय निवासियों और कर्मचारियों के बीच हुई तीखी नोंकझोंक।

Post Comment

You May Have Missed