×

भूमिया खेड़ा को लेकर रामलीला ग्राउंड में हुई सर्व समाज की बैठक

रिपोर्ट सुदेश वर्मा

बागपत/ बडौत/ बिनौली गाँव में भूमिया खेड़ा को लेकर सर्व समाज की बैठक रामलीला ग्राउंड में हुई जिसकी अध्यक्षता गुलवीर धामा पूर्व प्रधान मास्टर रमेश धामा व पूर्व प्रधान वेदपाल धामा ने बैठक में निर्णय हुआ की एक प्रतिनिधि मंडल थाना अध्यक्ष कुलदीप सिंह सिरोही से मिला प्रतिनिधि मंडल में पूर्व प्रधान मास्टर रमेश धामा गुलवीर धामा पूर्व प्रधान वेदपाल धामा थाना प्रभारी से वार्ता की उन्होंने ने बताया कि बिनौली गाँव बसने से पहले भूमिया खेड़ा की स्थापना की गई थी जैन समाज भूमिया खेड़े को अपना बता कर अवैध कब्जा करना चाहता है 2022 में उच्च अधिकारियों ने भूमिया खेड़ा मंदिर के नव निर्माण के लिए तब के तत्कालीन एसडीम व सीओ ने दोनों पक्षों का समझौता कराया था सर्व समाज को अनुमति दी थी सर्व समाज मंदिर निर्माण कर उसमें भूमिया खेड़ा की नई मूर्ति स्थापना करना चाहता है लेकिन जैन समाज जो भूमिया खेड़ा की खंडित मूर्ति स्थापना जैन समाज करना चाहता है थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया कि उच्च अधिकारियों से वार्ता कर मामले का जल्दी समाधान किया जाएगा इस मौके पर महेश धामा सुरज वर्मा सत्य प्रकाश वर्मा मोनू वर्मा नीतू धामा अक्षय धामा विवेक धामा बिट्टू आदि लोग मौजूद रहे

Post Comment

You May Have Missed