×

श्री बालाजी के दीवाने परिवार के सभी भक्तों का एक जत्था प्रयागराज संगम तीर्थ नगरी के लिए हुआ रवाना

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

No comments to show.

कायमगंज/फर्रुखाबाद
श्री बालाजी महाराज की कृपा एवं गुरुदेव महाराज के आशीर्वाद से श्री बालाजी दीवाने परिवार कायमगंज के तत्वाधान में जैसा की इस माह के सुंदरकांड में तय हुआ था कि एक बस द्वारा सभी भक्त श्री प्रयागराज तीर्थ संगम में स्नान करने हेतु रवाना होंगे उसी के क्रम में आज बालाजी के दीवाने परिवार के सभी भक्तों का एक जत्था आज प्रयागराज संगम तीर्थ नगरी के लिए के लिए बालाजी के सेवा सदन से रवाना हुआ । भक्तों में मुख्य रूप से बालाजी के दीवाने परिवार से पियूष अग्रवाल प्रियंका अग्रवाल अनमोल अग्रवाल मान्या अग्रवाल राजीव गुप्ता पूनम गुप्ता मेहुल गुप्ता दिलीप अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, गौरी अग्रवाल, सीमा गुप्ता, बिंदू अग्रवाल, मर्दुल अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल उषा अग्रवाल अमित गुप्ता रितु गुप्ता अंकुर दुबे अश्वनी कुमार मिश्रा हरिश्चंद्र अग्निहोत्री एवं अन्य सभी यात्री के परिवार शामिल रहे।
श्री बालाजी महाराज से प्रार्थना करते हैं की अपनी कृपा सभी भक्तों के ऊपर बनाए रखें । महा कुम्भ के पावन दर्शन एवं संगम का स्नान महाकुंभ में सभी भक्तों को प्राप्त हो।

Post Comment

You May Have Missed