चीनी मिल में पर्याप्त मात्रा में गन्ना आने से पेराई कार्य हुआ शुरू
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
चीनी मिल में पर्याप्त मात्रा में गन्ना आने से पेराई कार्य शुरू हो गया है।
दि किसान चीनी मिल में मंगलवार सुबह मिल में गन्ना न होने से पेराई कार्य बंद हो गया। मिल प्रशासन ने गन्ना सेंटर के साथ साथ क्षेत्र के किसानों से सम्पर्क कर गन्ने की आवक बढ़ाए जाने की अपील की थी। इसके बाद गन्ने से लदी गाड़ि़या आने लगी। रात तक मिल में पर्याप्त गन्ना आ गया। इसके बाद मंगलवार की रात मिल में गन्ना पेराई कार्य शुरू हो गया है।
Post Comment