मण्डल आयुक्त की अध्यक्षता में ट्रेपेजियम जोन प्रदूषण प्राधिकरण की 63वीं बोर्ड बैठक हुई संपन्न
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरोचीफ ताहिर कुरैशी
आगरा/मथुरा/ सोमवार को मण्डल आयुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में ताज ट्रेपेजियम जोन प्रदूषण प्राधिकरण की 63वीं बोर्ड बैठक आयोजित हुई जिसमें मुख्य रूप से जिलाधिकारी आगरा अरविंद मल्लप्पा बंगारी , जिलाधिकारी फिरोजाबाद रमेश रंजन , आगरा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एम. अरुन्मौली , नगरायुक्त आगरा अंकित खंडेलवाल नगर आयुक्त फिरोजाबाद ऋषिराज मौजूद रहे। बैठक में सर्वप्रथम प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए।

पहला प्रस्ताव नगर निगम आगरा द्वारा मृत पशुओं के शव अपशिष्ट निस्तारण के लिए ग्राम जलेसर, दिल्ली-आगरा राजमार्ग के पास कारकस यूटिलाइजेशन प्लांट की स्थापना एवं संचालन के लिए टीटीजेड द्वारा संस्तुति प्रदान किए जाने के संबंध में प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया। चर्चा उपरांत मण्डल आयुक्त महोदय द्वारा प्रस्ताव को सशर्त अनुमोदित करते हुए कहा गया कि उच्चतम न्यायालय से अनुमति मिलने के बाद ही बाकी क्लीयरेंस फॉर्मेलिटी पूरी करके ही काम शुरू किया जाए।
ताज ट्रेपेजियम क्षेत्र में 15 वर्ष से अधिक पुराने डीजल व पेट्रोल वाहनों की स्क्रैप पॉलिसी लागू किए जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई। आयुक्त द्वारा आरटीओ विभाग को निर्देश दिए गए कि इस पॉलिसी के संबंध में समाचार पत्रों में यह नोटिस भी प्रकाशित किए जाएं कि 90 दिनों के अंदर ऐसे समस्त वाहन निर्दिष्ट जनपदों से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त कर लें अन्यथा उनके विरुद्ध स्क्रैप करने की कार्रवाई की जाएगी।*
यूपीसीडा द्वारा तहसील एत्मादपुर के ग्राम रायपुर व रहनकला में प्रस्तावित इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर परियोजना के लिए टीटीजेड प्राधिकरण की संस्तुति प्रदान किए जाने के संबंध में प्रस्ताव रखा गया। अवगत कराया गया कि परियोजना टीटीजेड में स्थित होने के कारण वृक्षों के पातन के लिए सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर की गई है। आयुक्त ने निर्देश दिए न्यायालय से स्वीकृति प्रदान करने की शर्त पर ही प्रस्ताव को अनुमोदित किया जाता है।*
ग्लास इंडस्ट्रीज एवं स्टोन क्रेशर की स्थापना एवं संचालन के लिए नीरी द्वारा तैयार की गई सेक्टोरियल गाइडलाइंस टीटीजेड प्राधिकरण के अवलोकनार्थ प्रस्तुत किए जाने के संबंध में और नीरी द्वारा वायु प्रदूषण स्कोर 11 से 20 के उद्योग/परियोजना/गतिविधियों एवं ग्लास इण्डस्ट्रीज ग्लास एवं स्टोन क्रेशर की स्थापना एवं संचालन के लिए तैयार की गयी गाइडलाइन्स में उल्लेखित भिन्न-भिन्न बिन्दुओं पर वांछित स्टडीज कराये जाने के लिए रिवाल्विंग फण्ड के रूप में 10 करोड़ की धनराशि उपलब्ध कराए जाने के संबंध में प्रस्ताव रखा गया। प्रस्ताव को अनुमोदित करते हुए महोदय ने निर्देष दिए कि या तो प्रदूषण बोर्ड यूपी एवं भरतपुर अपने स्तर से स्टडीज कर लें या फिर इस के लिए धनराशि उपलब्ध करायें।*
मै0 जगद्गुरू कृपालू परिशात श्यामा श्याम धाम, रमनरेती वृन्दावन इकाइ द्वारा सेक्टोरियल गाइडलाइन्स का पूर्व एवं वर्तमान में अनुपालन आख्या उपलब्ध कराये जाने के बाद इकाइ के विरूद्ध बन्दी आदेशों को सशर्त निक्षेप किए जाने की संस्तुति की गयी। प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गयी।*
यमुना नदी स्थित नगला बालचंद के निकट एवं पोइया घाट स्थल पर दोनों किनारो के मध्य 33 केवी ग्रेड अंडरग्राउंड केबल डालने के लिए टीटीजेड प्राधिकरण की संस्तुति प्रदान किए जाने के संबंध में प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया। चर्चा के उपरांत प्रस्ताव को महोदय द्वारा स्वीकृति प्रदान की गयी तथा सुरक्षापूर्ण रूप से कार्य को करने के टोरेंट विभाग को निर्देश दिये गए।*
तत्पश्चात प्राधिकरण की विगत 62वीं बोर्ड बैठक के कार्यवत्त की पुष्टि की गई। मण्डल आयुक्त ने 62वीं बोर्ड बैठक के अनुपालन आख्या की समीक्षा की।* नगर पालिका क्षेत्र फतेहपुर सीकरी अछनेरा के आसपास सीएनजी अथवा ग्रीन गैस के पंप स्थापित होने के उपरांत टिपर वाहनों को सीएनजी में कन्वर्ट कराए जाने को लेकर आयुक्त ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि जांच कर ली जाए कि क्षेत्र में सीएनजी पंप शुरू हुए या नहीं। पेट्रोल पंपों को सीएनजी पंप लगवाने के लिए पत्राचार किया जाए। टीटीजेड क्षेत्र में स्थित जनपदों की प्रीवियस ईयर वायु गुणवत्ता की समीक्षा की गई। बढ़ते वायु प्रदूषण के नियंत्रण के लिए लागू ग्रेप के अनुरूप अनुपालन की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए तथा वायु गुणवत्ता में सुधार भी लाया जाए संपूर्ण कृत से जिलाधिकारी को अवगत कराया जाए।
सी एंड डी वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स का अनुपालन सुनिश्चित किए जाने के संबंध मे सभी संबंधित विभाग को कार्यालय ज्ञाप जारी कर गाइडलाइंस का प्रभावी रूप से अनुपालन कराया जाए। बिल्डिंग, मैटेरियलिंग शॉप व कंस्ट्रक्शन साइट पर लगातार निरीक्षण किया जाए। टीटीजेड क्षेत्र के अंतर्गत संचालित पारंपरिक मोक्ष धाम स्थलों को ज्यादा से ज्यादा विद्युत शवदाह गृह या गैस बेस्ड शवदाह गृह में परिवर्तित करने का प्रयास किया जाए।
सिंगल यूज प्लास्टिक/पॉलिथीन/थर्मोकोल के संबंध में आयुक्त ने कहा टीटीजेड क्षेत्र में आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, एटा, हाथरस व भरतपुर जिले में नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत और जीएसटी विभाग द्वारा परस्पर समन्वय स्थापित करते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक अथवा पॉलिथीन का प्रयोग पूर्णतः बंद कराया जाए। संबंधित विभागों द्वारा लगातार जांच अभियान चलाया जाए तथा संकलित सूचनाओं को अनिवार्य रूप से नोडल अधिकारी को ससमय उपलब्ध कराया जाए। पेठा इकाइयों के स्थानांतरण एवं पेठा इकाइयों में कोयले के उपयोग पर प्रतिबंध के संबंध में निर्देश दिए गए कि कोयला विक्रेता से पूरा ब्यौरा लिया जाए कि उसकी दुकान पर कितनी आवक है और किसे कोयला बेचा जा रहा है। इसकी मॉनिटरी के लिए दुकान पर सीसीटीवी कैमरे लगवाये जाएं। पेठा बनाए जाने के लिए आवश्यक कच्चे माल के बड़े गोदामों को भी पेठा नगरी में शिफ्ट किया जाए।
रोडसाइड पटरी पर धूल जमा ना होने तथा शहर की पुरानी सड़कों को डस्ट फ्री करने के लिए नगर आयुक्तों को कार्य योजना तैयार कर कार्यवाही करने तथा किए गए कार्यों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। सीवर एवं गंगाजल आपूर्ति के लिए जल निगम द्वारा पाइपलाइन बिछाने का कार्य किया गया था, इसके बाद खोदी गई सड़कों को रेस्टोरेशन किए जाने के निर्देश दिए गए थे। जल निगम द्वारा अवगत कराया गया कि सभी सड़कों के रेस्टोरेशन का कार्य पूर्ण कराया जा चुका है। आयुक्त ने उक्त कार्य की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। यमुना किनारा मार्ग पर स्थापित ट्रांसपोर्टर एजेंसियों की शिफ्टिंग के संबंध में विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष को व्यापारियों के साथ अलग से बैठक करने के निर्देश दिए। खुले में कूड़ा ना जलाए जाने के संबंध में निर्देश दिए गए की नगर निगम एवं नगर पालिका परिषद द्वारा खुले में कूड़ा जलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। किसी भी दशा में सॉलिड वेस्ट बर्निंग नहीं होने दिया जाए। जिला पर्यावरण समिति की बैठक में भी इसकी समीक्षा की जाए। वहीं टीटीजेड क्षेत्र में अवैध रूप से पेड़ों के कटान के संबंध में आयुक्त महोदय ने निर्देश दिए कि टीटीजेड प्राधिकरण द्वारा नोटिस जारी कर कार्यवाही की जाए। वहीं वन विभाग प्रति पेड़ कटान पर नियमानुसार पैसा वसूले जाने की सूची प्राधिकरण को उपलब्ध करायें ताकि अवैध रूप से पेड़ काटने वालों से जुर्माना भी वसूला जाये।
Post Comment