प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत कृषकों को 19वीं किस्त जारी की गई सांसद हेमा मालिनी की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ सम्पन्न
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरोचीफ ताहिर कुरैशी

मथुरा / प्रधानमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अन्तर्गत कृषको को 19वीं किस्त जारी की गई, जिसका लाइव प्रसारण जनपद के लगभग 600-650 कृषकों को उ.प्र. पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गो-अनुसंधान संस्थान (दुवासु) के सभागार में किसान सम्मान समारोह का आयोजन कर दिखाया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद हेमा मालिनी जी द्वारा फीता काटकर किया गया। 19वीं किस्त के रूप में जनपद के लगभग 2.48 लाख कृषकों के खातों में लगभग रू० 49.60 करोड़ की धनराशि डी०बी०टी० के माध्यम से स्थानान्तरित की गई।
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया। कृषि विभाग द्वारा अनुदान पर उपलब्ध कराये गये ट्रैक्टर की प्रतीकात्मक चाबी लाभार्थियों को मा० सांसद जी के कर कमलों द्वारा उपलब्ध कराई गई।
कार्यक्रम में उ.प्र. पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गो-अनुसंधान संस्थान (दुवासु) के वाइस चांसलर ए०के० मदान, जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह, डा० अतुल सक्सेना निदेशक-प्रसार, राजपाल सिंह जिलाध्यक्ष रा०लो०दल, डा० यशपाल बघेल राष्ट्रीय महासचिव रा०लो०दल, ए०के०उपाध्याय पी०डी०, राजीव कुमार उप कृषि निदेशक, डा० वाई०के०शर्मा प्रभारी कृषि विज्ञान केन्द्र मथुरा, डा० बृजमोहन वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र मथुरा, मनोज चतुर्वेदी जिला उद्यान अधिकारी मथुरा, डा० रविन्द्र राजपूत वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र, आर०के० अग्रवाल, एन०आई०सी० प्रभारी के साथ-साथ विभिन्न विभागों के भारी संख्या में कर्मचारी एवं कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
Post Comment