ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। पत्रकार सहायता एसोसिएशन के संरक्षक की अगुवाई में पत्रकारों पर हो रहे उत्पीड़न पर चर्चा करते हुए उसके निदान को लेकर पर्यटक आवास गृह (यूपीटी)में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें संगठन के वरिष्ठ पत्रकारों की सर्वसम्मति से शिवम सैनी को संगठन की जिम्मेदारी सौंपते हुए जिला अध्यक्ष घोषित किया गया है।
पत्रकार सहायता एसोसिएशन संगठन की कन्नौज कार्यकारिणी की आयोजित बैठक में जिले के तमाम पत्रकारों द्वारा पत्रकारों पर हो रहे उत्पीड़न को लेकर विचार विमर्श किया गया साथ ही संगठन को मजबूती और विस्तार देने की दिशा में सम्मानित कलम के सिपाहियों द्वारा विभिन्न पदों पर चुनाव न करा कर आपसी सहमति से कन्नौज के युवा तेज तर्रार पब्लिक ऐप एवं जेएमडी न्यूज़ के पत्रकार शिवम सैनी को जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। जिसको लेकर उपस्थित संगठन के सभी पत्रकारों द्वारा खुशी जताते हुए नवनियुक्त जिला अध्यक्ष का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।
संगठन की आयोजित बैठक में संरक्षक रहीस खान ने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष को बधाई देते हुए उनके द्वारा संगठन को मजबूती प्रदान करते हुए पत्रकार हितों में कार्य करने की आशा जताई गई। संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी आलम कुरैशी ने पत्रकारों पर हो रहे उत्पीड़न को लेकर नाराजगी जताई और कहा कि अगर किसी भी पत्रकार साथी पर किसी के भी द्वारा अगर उत्पीड़न किया जाता है तो संगठन उसके साथ हमेशा खड़ा रहेगा साथ ही उन्होंने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष से संगठन को ऊंचाइयों पर ले जाने की आशा जताई। दैनिक आज समाचार पत्र के हसेरन संवाददाता सुमित मिश्रा ने चर्चा करते हुए कहा कि आजकल पत्रकारों पर हमले और उनका उत्पीड़न आम बात हो गई है इससे निजात दिलाने के लिए मैं नव नियुक्त जिला अध्यक्ष से यह आशा करता हूं कि उसे दिशा में विशेष ध्यान देकर संगठन के ही नहीं जिले के किसी भी पत्रकार भाई की समस्या को लेकर जिला अध्यक्ष हमेशा तत्पर रहेंगे। आयोजित बैठक में अपने विचार व्यक्त करते हुए दैनिक अयोध्या टाइम्स के पत्रकार पुष्कर शर्मा ने कहा कि लोकतंत्र जिन चार स्तंभों पर टिका है उसमें चौथे स्तंभ के रूप में मीडिया की आज के परिवेश में ऐसी दशा हो गई है कि आए दिन पूरे प्रदेश से कहीं ना कहीं पत्रकारों के उत्पीड़न की घटनाएं सामने आती हैं यह एक बहुत ही चिंतन और मनन करने का विषय है। आखिर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के साथ इस प्रकार की घटनाएं ना हो उसके लिए मैं नवनियुक्त जिला अध्यक्ष से यह आशा करता हूं कि अपने जनपद में पत्रकारों पर होने वाले उत्पीड़नों को लेकर वह हमेशा सजग रहेंगे और पत्रकारों के हितों में हमेशा कार्य करेंगे । संगठन के पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह धुऑंधार ने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष को फूलमाला पहनाकर बधाई देते हुए हमेशा जरूरत पड़ने पर मार्गदर्शन देने की बात कही आयोजित बैठक का विशेष अंदाज और शेरो शायरी के साथ संचालन करते हुए मोहम्मद मुनव्वर द्वारा नवनियुक्त जिला अध्यक्ष को बधाई दी गई इसी क्रम में रीना सिंह, अवनीश कुमार तिवारी आदि लोगों ने भी बैठक को संबोधित करते हुए पत्रकारों पर हो रहे अत्याचारों की निंदा की साथ ही नव नियुक्त जिला अध्यक्ष को बधाई दी। वहीं नवनियुक्त जिला अध्यक्ष शिवम सैनी ने कहा कि अपने वरिष्ठ पत्रकार साथियों के मार्गदर्शन में संगठन को ऊंचाइयों पर ले जाते हुए पत्रकारों पर हो रहे उत्पीड़न को समाप्त करने की मेरे द्वारा पुरजोर कोशिश की जाएगी। और संगठन एवं पत्रकारों के हित में जो भी दायित्व मुझे दिए जाएंगे उनका मै पालन करूंगा। इस अवसर पर दिग्राम टुडे की पत्रकार सुनीता चौहान, शिवा पटेल, प्रभाष चंद्र, विनय त्रिपाठी, रिंकू सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे।

By eid eid

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *