रिपोर्ट राजेंद्र सिंह धुआँधार

कन्नौज। शारदीय नवरात्रि पर्व पर ठठिया कस्बे में मां तपेश्वरी जन चेतना समिति की ओर से विशाल दुर्गा शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में माता रानी के नौ अलग-अलग रुपों की झांकियां आकर्षण का केंद्र बनीं। भक्ति भाव से ओत-प्रोत श्रद्धालु जयकारों के साथ शामिल हुए। कस्बे की गलियों और मार्गों पर शोभायात्रा के निकलते ही भक्तों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। मां दुर्गा के जयकारों से पूरा वातावरण गूंज उठा।
इस दौरान आदर्श शर्मा, अनिल राठौर, सन्तोष राठौर, मदन अग्निहोत्री, विकास यादव, शाहिल यादव (आरती ज्वैलर्स), सत्यम कुशवाहा, वीरु अग्निहोत्री, शिवू, ललित, बेटू सहित बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे। शोभायात्रा का समापन धूमधाम और श्रद्धा-उत्साह के साथ किया गया।