रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर

बागपत /खेकड़ा/ तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है जिलाधिकारी अस्मिता लाल व पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार राय ने खेकड़ा तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में जन सामान्य की शिकायत सुनी जिसमें खेकड़ा तहसील 21 शिकायतें प्राप्त हुईं जिसमें से मौके पर 2शिकायतों का निस्तारण किया गया,शिकायतों का समय अवधि के अंतर्गत गुणवत्ता के साथ निस्तारण करने के अधिकारियों को निर्देशित किया । बागपत तहसील संपूर्ण समाधान दिवस अपर जिला अधिकारी वित्त राजस्व पंकज वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया जिसमें 38शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें मौके पर 5 शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया ।
बड़ौत तहसील संपूर्ण समाधान दिवस मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया जिसमें 21 शिकायत प्राप्त हुई जिसमे 4 का निस्तारण किया गया, समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनता की शिकायतों एवं समस्याओं के निराकरण को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार एवं शासन गंभीर है। जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण संभव हो इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए माह के प्रथम वे तृतीय शनिवार को तहसील दिवस का आयोजन किया जाता है।
उन्होंने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में जिन विभागों से संबंधित जनता की शिकायतें दर्ज हो रही हैं। सभी संबंधित अधिकारीगण गंभीरता के साथ तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें और मौके पर जाकर संबंधी शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित कराएं ताकि संबंधित पोर्टल पर शिकायतों को ऑनलाइन किया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि शिकायतकर्ता को भी संबंधित विभागीय अधिकारियों के द्वारा निस्तारण के दौरान उपस्थित रखा जाए ताकि सभी शिकायतों का निराकरण गुणवत्ता परक रूप से सुनिश्चित किया जा सके।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में विभिन्न विभागों की सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं के कैंप लगाए जाते हैं जिसमें से एक सबसे मुख्य कैंप दिव्यांगों के प्रमाण पत्र बनाए जाने के लिए लगाया जाता है जो दिव्यांग बहुत समय से परेशान हो रहे हैं और उनके दिव्यांग प्रमाण पत्र नहीं बन पाते हैं तो जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले तहसील दिवस में दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए जाते हैं जिसके क्रम में आज तहसील खेकड़ा में 17 दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए गए जिन्हें जिला अधिकारी ने देकर सम्मानित किया और उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि अगर यह पात्रता की श्रेणी में आते हैं तो इन्हें पेंशन भी उपलब्ध कराई जाए।
इस अवसर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर तीरथ लाल, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अरविंद कुमार त्रिपाठी, तहसीलदार , अधिशासी अधिकारी खेकड़ा हरिलाल पटेल सहित आदि उपस्थित रहे।