रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर।

बागपत/ बडौत/पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार राय ने बडौत थाने का औचक निरीक्षण कर थाना परिसर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कई कमियां सामने आईं, जिस पर एसपी ने नाराजगी जताई और आवश्यक निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान एसपी ने मालखाना, हवालात, बैरक, महिला हेल्प डेस्क, मेस और रजिस्टरों की गहन जांच की। कुछ रजिस्टरों में अपूर्ण प्रविष्टियां मिलने पर उन्होंने तत्काल सुधार के निर्देश दिए। थाना परिसर की साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी अधिकारियों को निर्देशित किया। पुलिसकर्मियों को सख्त हिदायत दी कि फरियादियों के साथ शालीन व्यवहार करें और उनकी शिकायतों का निष्पक्ष निस्तारण सुनिश्चित करें। पुलिस की छवि तभी सुधरेगी जब जनता को न्याय समय पर और बिना भेदभाव के मिलेगा।
निरीक्षण के अंत में एसपी ने थाना प्रभारी मनोज कुमार चहाल को समस्त कमियों को शीघ्र दूर करने और थाने की कार्यप्रणाली को चुस्त-दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।