रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर।

बागपत/ बडौत/बिनौली थाना क्षेत्र के रंछाड गांव में देर रात एक मकान में भूसे के कमरे में अचानक आग लग गई। सुबह होने पर पडौस के ग्रामीणों ने आग की लपटे उठती देखकर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने ग्रामीणों की मदद से घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से तीन कमरों की छत धराशाई हो गई तथा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। बगल के कमरे में सो रही वृद्धा बाल बाल बच गई।
रंछाड गांव में देर रात भारत पुत्र रमेश के मकान में भूसे के कमरे में अचानक आग लग गई। आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप ले लिया। आग की लपटे उठती देखकर पडौस के ग्रामीणों ने शोर मचाया शोर सुनकर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। ग्रामीणों ने पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया।
आग बुझाने के बाद दमकल कर्मी व पुलिसकर्मी वापस लौट गए।
कुछ घंटे बाद आग फिर सुलग उठी।
दोबारा सूचना देकर फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया गया। दमकल कर्मियों ने किसी तरह आग को बुझाया। आग से तीन कमरों की छत ध्वस्त हो गई। जबकि घर में रखी नगदी ,समान,, कपड़े आदि सहित लाखों का सामान जलकर राख हो गया। समाजसेवी रविंद्र हट्टी ने एसडीएम बडौत मनीष यादव को सूचना देकर घटना की जानकारी दी, तथा पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की भी मांग की। एसडीएम के निर्देश पर लेखपाल विक्की बालियान ने मौके पर जाकर नुक्सान का आकलन किया। नुकसान की रिपोर्ट तैयार कर एसडीएम को दी।

By eid eid

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *