रिपोर्ट वीरेंद्र तोमर।

बागपत/ खेकड़ा/ थाना क्षेत्र शिघावली अहीर पुलिस ने
ग्राम पिलाना से ढिकौली मार्ग पर अवैध रूप से भैंसा बुग्गी दौड़ आयोजित करने की सूचना पर शिघावली अहीर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार युवकों को मौके से गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से दो भैंसे और 11 मोटरसाइकिल भी बरामद की हैं।
पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि कुछ युवक पिलाना भट्टे के पास भैंसा बुग्गी दौड़ कराने की योजना बना रहे हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने छापेमारी की। पुलिस के पहुंचते ही कई युवक मौके से फरार हो गए, लेकिन चार को दबोच लिया गया।
गिरफ्तार किए गए युवकों ने अपना नाम शोएब उर्फ चांद निवासी ग्राम ढिकौली, राहुल पुत्र राकेश, अक्षय पुत्र अजय एवं अकुश पुत्र बिजेंद्र, सभी निवासी ग्राम रोशनगढ़ बताया, सभी के खिलाफ उचित धाराओं में कार्रवाई की जा रही है।