रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर/

बागपत/ बडौत/ रमाला थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गाँव में शराब की दुकान को लेकर ग्रामीण डीएम कार्यालय में पहुंच गए डीएम अस्मिता लाल को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें ग्रामीणों ने मांग की आबादी के बीच में शराब का ठेका पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारियों ने आबादी के बीच शराब का ठेका खोल दिया है। शराब के ठेके को गांव के बाहर करने की मांग की है। ग्रामीणों ने डीएम को बताया जब वह शराब ठेके की शिकायत लेकर रमाला थाने पहुँचे तो वहा मौजूद पुलिसकर्मियों ने धमाका कर भगा दिया, ग्रामीण महिलाओं रजनी सुनीता पायल राजकुमारी सुमनल आदि का आरोप है कि पुलिस और आबकारी विभाग की मिलीभगत से यह सब हो रहा है।