रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर।

बागपत / जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने आज ग्राम पंचायत मीतली में युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षा दल विभाग उत्तर प्रदेश तथा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संयुक्त रूप से स्थापित खेलो इंडिया मल्टीपरपज इंडोर स्टेडियम का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को जानकारी दी गई कि इस आधुनिक स्टेडियम में बैडमिंटन गेम वर्तमान में सक्रिय रूप से संचालित हो रहा है। साथ ही, शीघ्र ही वेटलिफ्टिंग, जूडो, वॉलीबॉल, कुश्ती आदि इनडोर खेलों की शुरुआत भी की जाएगी। वर्तमान में 45 खिलाड़ी इस केंद्र में पंजीकृत हैं और नियमित रूप से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
इस मल्टीपरपज हॉल का निर्माण ₹3 करोड़ 32 लाख की लागत से किया गया है, जो कि जनपद बागपत के युवाओं के खेल एवं शारीरिक विकास हेतु एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। यह केंद्र प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को उचित मंच प्रदान कर उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए तैयार करेगा।
निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को खिलाड़ियों की सुविधा, खेल सामग्री की गुणवत्ता और प्रशिक्षण की नियमितता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह स्टेडियम जनपद के युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की नींव रखेगा तथा खेल संस्कृति को प्रोत्साहित करेगा।
यह पहल न केवल क्षेत्रीय प्रतिभाओं को उभारने में सहायक सिद्ध होगी, बल्कि प्रदेश एवं राष्ट्र को सशक्त युवा प्रदान करने की दिशा में एक सराहनीय
प्रयास है।
संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मल्टीपरपज हॉल में इंडोर गेम के लिए जो कुश्ती आदि गमों के लिए जो सामग्री आई है उसे तत्काल लगाकर अन्य गेम भी स्टार्ट कराए जाएं।