रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर

बागपत/ जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने आज अस्थाई गौशाला रटौल का निरीक्षण किया जिसमें 101 गौवंश संरक्षित मिले जिसमें नर 42, मादा 59 थे कुल उपलब्ध भूसा 600 कुंतल व चोकर 500किलो व हरा चारा भी उपलब्ध मिला जिलाधिकारी ने गोवंश को गुड़ खिलाया और फूलों की माला पहनाई डीएम ने कहा गौ माता की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है।
गौशालाओं में किसी भी तरह की कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए अगर लापरवाही होती है तो संबंधित अधिकारी की जवाब दे ही तय की जाएगी उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि प्रतिदिन पशु धन प्रसार अधिकारी अपने क्षेत्र की गौशालाओं के भ्रमण अवश्य करें
गर्मी को देखते हुए बीमार हो रहे गोवंश को स्वस्थ रखा जा सके उनकी देखरेख करना ही हम सब की प्राथमिकता है।
पशुओं जीव जंतुओं के प्रति अत्यधिक गंभीर हैं।
जिलाधिकारी की ममता अलग है उनके इस कार्य की जनपद में सराहना हो रही है।
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी अरविंद कुमार त्रिपाठी ,जिला विकास अधिकारी अखिलेश कुमार चौबे ,अधिशासी अधिकारी वीरज कुमार त्रिपाठी सहित चेयरमैन जुनैद फरीद आदि उपस्थित रहे।