ईस्ट इंडिया टाइम्स
रिपोर्ट सुदेश वर्मा

बागपत/ बडौत/बिनौली कस्बे में कानून व्यवस्था को मजबूत करने को लेकर थाना प्रभारी शिव दत्त के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शुक्रवार को मुख्य बाजार और रामलीला मैदान बस स्टैंड व मेरठ/ बडौत मार्ग पर वआसपास के क्षेत्रों में पैदल गश्त की। इस दौरान पुलिस ने लोगों से संवाद कर उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया।
थाना प्रभारी ने गश्त के दौरान क्षेत्र में स्थित शराब के ठेके का भी निरीक्षण किया। उन्होंने ठेके की व्यवस्थाओं की जांच करते हुए किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या गैरकानूनी गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।
थाना प्रभारी के साथ चौकी इंचार्ज बिनौली नीलकान्त, चौकी इंचार्ज बरनावा रणजीत सिंह क्राइम इंस्पेक्टर जितेंद्र यादव आदि पुलिसकर्मी साथ रहे