रिपोर्ट सुदेश वर्मा

बागपत / बडौत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिनोली के गांव कैडवा वृद्ध आश्रम में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। चिकित्सा अधीक्षक डॉ अमित गुप्ता ने बताया वृद्धा आश्रम में 26 मरीजों का इलाज किया गया जिसमें शरीर दर्द के 10, सर्दी खांसी के 6 , त्वचा बीमारियों के 6 और जोड़ों के दर्द के 4 मरीजों का उपचार कर दवाई दी गई । शिविर में डॉ गुफरानचिकित्सा अधिकारी , डॉ अपूर्वा राठौर दंत चिकित्सा अधिकारी , कु शीबा जॉन सी एच ओ , श्रीमती प्रीति चौधरी ए एन एम रोहित फार्मासिस्ट संगिनी किरणबाला और कैडवा की आशाएं उपस्थित रही ।