ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। जनपद के रहने वाले एक युवक ने स्वयं को सपा कार्यकर्ता बताते हुये सोशल मीडिया अकाउंट पर एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल कर दिया। वीडियो में ब्राह्मण समाज के लिये आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए नरसंहार और महिलाओं को विधवा करने तक की बात कही गई। उपरोक्त मामले में नव हिन्दू सभा में तीव्र आक्रोश व्याप्त है। युवक पर कार्यवाही को लेकर छिबरामऊ कोतवाली पहुंचे संगठन के लोगों ने दोषी युवक पर कार्यवाही करते हुए जेल भेजने की मांग की है।
बताते चलें कि, इटावा में एक कथित कथा वाचक प्रकरण को लेकर मंटू यादव समाजवादी नाम से
सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो वायरल कर दिया गया। वायरल वीडियो की पुष्टि हमारा अखबार ईस्ट इंडिया टाइम्स नही करता है।
युवक छिबरामऊ कोतवाली के कल्यानपुर गांव का निवासी बताया गया है। वायरल वीडियो में युवक अपना नाम और पता खुद बता रहा है। युवक खुद को दूसरे जिले का होना बता रहा है, और वीडियो में ब्राह्मण कौम को सबक सिखाने जैसी बात बोल रहा है।
वायरल वीडियो में युवक का कहना था कि अभी वह बाहर है, और जल्द ही इन ब्राह्मणों का नरसंहार करेगा, इनकी औरतों को विधवा बनाकर छोड़ेगा।
ब्राह्मण समाज की बहन बेटियों के लिए भी आपत्तिजनक बातें युवक द्वारा वायरल वीडियो में कही गई हैं।
उपरोक्त वीडियो जब कन्नौज जिले के नव हिन्दू सभा के पदाधिकारियों तक पहुंचा तो संगठन में आक्रोश साफ दिखाई दिया। सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुपम बाजपेई शुक्रवार को उपरोक्त मामले में कार्यवाही को लेकर समर्थकों के साथ छिबरामऊ कोतवाली पहुंचे। यहां मंटू यादव के नाम से आरोपी के खिलाफ शिकायती पत्र पुलिस को देकर सख्त कार्यवाही और आरोपी को जेल भेजे जाने की मांग भी संगठन के लोगों ने की है। उपरोक्त मामले को संज्ञान में लेकर छिबरामऊ कोतवाली पुलिस ने संगठन के लोगों को कार्यवाही का भरोसा दिया है।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *