ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर दिल्ली से बिहार जा रही स्कॉर्पियो कार चालक को झपकी आने से डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई और पांच अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से दिल्ली से कार पर छह लोग बिहार के सुपौल जिला जा रहे थे। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दोपहर ठठिया थाना क्षेत्र के 201 किलोमीटर पर चालक को झपकी आ गई। स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में कार सवार बिहार के सुपौल के कौशी रोड वार्ड नंबर 11 निवासी सुमित कुमार (30), आशुतोष कुमार, दिलीप यादव, प्रमोद चौधरी, सोनू कुमार, सुभाष कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची ठठिया पुलिस ने घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने सुमित को मृत घोषित कर दिया। हादसे की जानकारी मिलते ही परिजनों में चीखपुकार मच गई। ठठिया थाना प्रभारी जेपी शर्मा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। घायलों का इलाज चल रहा है।