ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। वाहन चेकिंग अभियान और अपराधियों की धरपकड़ में लगी जिले के गुरसहायगंज पुलिस को बड़ी सफलता हांथ लगी। नदसिया चौराहे पर लगी पुलिस टीम की नदसिया से अनौगी जेल रोड पर बाइक सवार दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई।
पुलिस और बाइक सवार बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी, जबकि उसका दूसरा साथी भागने के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
जानकारी के मुताबिक जिले की गुरसहायगंज कोतवाली प्रभारी आलोक दुबे अपनी टीम के साथ क्षेत्र के नदसिया तिराहे पर चेकिंग अभियान चला रहे थे। इसी दौरान बाइक सवारों को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन पुलिस को देख बाइक सवार भागने लगे। पुलिस द्वारा पीछा करने पर नदसिया अनौगी मार्ग पर भागने के दौरान बाइक सवार ने पुलिस टीम पर फायर भी कर दिया। जवाबी फायरिंग के दौरान बाइक फिसलने के दौरान
दोनों ओर से मुठभेड़ की स्थित हो गई।
पुलिस की गोली एक बदमाश के दाहिने पैर में लगी और वह घायल हो गया जिसके बाद पुलिस ने उसको गिरफ्त में ले लिया। भागने के दौरान दूसरा बाइक सवार भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
गिरफ्तार बदमाशों के नाम बाबूदीन पुत्र छोटे शाह उर्फ नसरुद्दीन 40 वर्ष निवासी नौरंगाबाद थाना रूरा जिला कानपुर देहात, एवं रुस्तम पुत्र सरवर अली 31 वर्ष निवासी मकान नंबर 116/41 आनंद नगर रावेल गेस्ट हाऊस के पास रावतपुर थाना कानपुर नगर बताया गया है।
गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने 15 हजार रुपए की नकदी सहित 2 तमंचा 315 बोर, दो कारतूस 315 बोर, एक मिस कारतूस, एक खोखा कारतूस, एक अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की है। दाहिने पैर में पुलिस की गोली से घायल बदमाश बाबूद्दीन को उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जिले के पुलिस कप्तान विनोद कुमार ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों का आपराधिक इतिहास भी है। गुरसहायगंज पुलिस की सफलता बेहतर है,
बीती 10 जून को उपरोक्त बाइक सवार बदमाशों ने मलिकपुर गैस एजेंसी के पास 81 हजार रुपए की टप्पेबाजी की घटना को भी अंजाम दिए था। एसपी ने पुलिस टीम को 20 हजार रुपए के इनाम की घोषणा भी की।
दोनों गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किये जाने के बाद जेल भेजा जायेगा।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *