ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। गुरुवार को जिले के एडीएम आशीष कुमार की अगुवाई में राज्य आपदा प्रबंधन की टीम ने तीन घंटे तक किया ड्रिल।
ड्रिल के तहत बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने का किया गया रिहर्सल।
गंगा किनारे बसे ग्रामीणों को भी टीम के सदस्यों ने किया जागरूक।
ग्रामीणों को बाढ़ के हालातों से निपटने के तरीके भी टीम ने बताये।
राहत शिविरों और सरकारी सुविधाओं की भी ग्रामीणों को दी गई जानकारी। एडीएम आशीष कुमार सिंह की उपस्थिति में मेहदींघाट में बाढ़ से बचाव के दृष्टिगत मॉकड्रिल अभ्यास किया गया। बाढ़ से बचाव हेतु गंगा किनारे मॉकड्रिल का अभ्यास किया गया, जिसमें एक नाव, जो कि ग्रामीणों को लेकर आ रही थी, से अचानक एक ग्रामीण नदी में गिर गया, डूबने लगा, बचाव दल/पीएसी टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मोटर बोट की सहायता से उक्त व्यक्ति को नदी से बाहर निकाला गया। उसे प्राथमिक चिकित्सा उपरांत 108 एम्बुलेंस की सहायता से बाढ़ राहत शिविऱ लाया गया। व्यक्ति को बचाने के लिए सभी कार्यवाहियों का अभ्यास किया गया।मॉकड्रिल में राजस्व एवं आपदा विभाग, पुलिस, खाद्य एवं रसद, मेडिकल, फायर एक्सटेंशन,युवा कल्याण विभाग आदि विभागों द्वारा अपने-अपने दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन करते हुए मॉकड्रिल का सफल आयोजन किया गया। मॉकड्रिल के सफल आयोजन पी एस सी , होमगार्ड (आपदा मित्रों), मेरा युवा भारत के स्वंयसेवकों ,एन. सी सी,भारत स्काउट गाइड, महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का सहयोग सराहनीय रहा। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर श्रीमती नवनीता राय, पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिषेक प्रताप अजय, तहसीलदार अभिनव वर्मा, डीसी एनआरएलएम राजकुमार लोधी ,नायब तहसीलदार भरत कुमार मौर्य ,जिला आपदा विशेषज्ञ सुश्री जय लक्ष्मी पाण्डेय, सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *