ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। जिले के अंतर्गत ओवरलोड और बिना रजिस्ट्रेशन वाहनों पर हुई कार्यवाही। घरेलू वाहनों के व्यवसायिक इस्तेमाल पर भी चला कार्यवाही का हंटर। एआरटीओ इज्या तिवारी बोलीं, शासन के निर्देश पर की गई है कार्यवाही। परिवहन नियमों का उल्लंघन करने वाले कार्यवाही की जद में आये वाहनों से 25 लाख की हुई जुर्माना वसूली।सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सुश्री इज्या तिवारी ने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा माह जून-2025 में ओवरलोड वाहनों के संचालन को रोकने हेतु अब तक 28 ओवरलोड वाहनों को जनपद के विभिन्न थानों में निरूद्ध किया गया है जिसमें आज के 5 ओवरलोड वाहन शामिल है l कुल रू0 15.98 लाख जुर्माना दंडित किया गया है l बताया कि सडक सुरक्षा से संबंधित अभियोगों में चालान / निरूद्ध की कार्यवाही की जाती है जिसमें माह जून में अब तक कुल चालान – 1100 विभिन्न अभियोगों (सीटबेल्ट-109, हेल्मेट-457 रांग साईड-52, वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का प्रयोग-25, ड्रंकन ड्राईविंग -04 ओवरस्पीड-453) किए गए है। यह अभियान निरन्तर जारी रहेगा। अभियान चलाकर डग्गामार/ओवरलोडेड वाहनों पर कार्यवाही की जाएगी।