रिपोर्ट सुदेश वर्मा

बागपत/ बडौत/कैडवा में जिलाधिकारी अस्मिता लाल और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. टी. लाल के निर्देश पर कैडवा स्थित वृद्धा आश्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। बिनौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक अधीक्षक डॉ. अमित गुप्ता के नेतृत्व में लगे इस शिविर में 34 बुजुर्गों का निःशुल्क उपचार किया गया।
शिविर में दर्द से पीड़ित 11, खांसी-जुकाम के 5, दांत संबंधी 5, नेत्र रोग के 5, दस्त व बुखार के एक-एक मरीजों 3 शुगर 3 बीपी मरीजों की जांच कर उन्हें आवश्यक दवाएं दी गईं।
इस अवसर पर डॉ. अमित गुप्ता ने कहा कि वृद्धावस्था में होने वाली बीमारी के प्रति सजगता रखे तथा बरसात के मौसम में संक्रमण का खतरा अधिक होता है, इसलिए लोगों को ताजा भोजन करना चाहिए, पीने के पानी को ढककर रखें और आसपास सफाई बनाए रखें।
शिविर में दंत चिकित्सक डॉ. अपूर्वा राठौड़, चिकित्सा अधिकारी डॉ. गुरफान, सीएचओ शिबाजोन , स्टाफ नर्स रेनू और संगिनी बहन सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।