रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत

बागपत /छपरौली आगामी त्यौहारों मोहर्रम व श्रावण मास की महाशिवरात्रि को लेकर थाना छपरौली में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी देवेश शर्मा ने की। इस अवसर पर क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों, समाजसेवियों, धार्मिक पदाधिकारियों एवं डीजे संचालकों ने भाग लिया।
थाना प्रभारी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि दोनों त्यौहारों को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी समुदायों से आपसी समन्वय बनाकर प्रशासन को सहयोग देने की अपील की।डीजे संचालकों को मिले निर्देश थाना प्रभारी ने डीजे संचालकों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि वे निर्धारित समय सीमा एवं ध्वनि मानकों का सख्ती से पालन करें। किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक या भड़काऊ गीत न बजाए जाएं। डीजे बजाने के लिए पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य होगा। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
शांति और कानून-व्यवस्था बनी रहे प्राथमिकता देवेश शर्मा ने कहा कि त्योहारों के दौरान पुलिस प्रशासन सतर्क रहेगा। ड्रोन कैमरों से निगरानी के साथ-साथ चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती रहेगी। किसी भी तरह की अफवाहों से बचने और किसी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की गई।
सभी समुदायों ने किया सहयोग का आश्वासन बैठक में मौजूद सभी धर्मों के प्रतिनिधियों ने प्रशासन को पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया और कहा कि छपरौली में वर्षों से सभी त्यौहार सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए जाते रहे हैं और आगे भी इसी परंपरा को बनाए रखा जाएगा। इस मौके पर एस आई गविन्द्र सिंह एस आई रोहित कुमार एस आई राहुल आदि पुलिसकर्मी व ग्रामीण उपस्तिथ रहे