रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत

बागपत /बागपत में कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अस्मिता लाल द्वारा जिला उद्योग बंधु, निवेश मित्र तथा जिला व्यापार बंधु से संबंधित बैठक आयोजित की गई। बैठक में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
निवेश मित्र पोर्टल पर 621 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 493 आवेदन स्वीकृत किए गए, 30 आवेदन निरस्त हुआ लंबित आवेदनों का भी निस्तारित करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
सरकार की प्राथमिकता है कि युवाओं को कौशल विकास द्वारा ट्रैनिग दिया जाये और प्रशिक्षण प्राप्त कर कम्पन्नी में एक कुशल कारीगर के रूप में जोडा जाये इसलिये सभी कम्पन्नी कौशल विकास द्वारा युवाओं को ट्रेनिग दिलवाये और कम्पन्नी उनको रोजगार से जोडे जिससे युवाओं को एक अच्छा रोजगार प्राप्त हो सकें। लोक निर्माण विभाग (पी0डब्ल्यू0डी0) को निर्देशित किया कि औद्योगिक क्षेत्र में सड़कों की समस्या, तेजी से आते जाते वाहनों को नियन्त्रित करने एवं दुर्घटना को रोकने के लिये हल्के स्पीड ब्रेकर बनवाये जाये एवं औघोगिक क्षेत्र के जो नाले है एवं जो ग्राम कम्पन्नी से जुडे गांव है वहां पर जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा साफ-सफाई एवं पानी की सही निकासी की जाये, जिससे बरसात के मौसम में गंदगी न फैले, साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये। ।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि इंडस्ट्रियल एरिया की सड़क पर जो ईटो के भरे ट्रक या खाली बडे वाहन खडे रहते है उस पर सम्बन्धित अधिकारी (उप सम्भागीय परिवहन अधिकारी) द्वारा अतिक्रमण है उसे हटवाया जाए।
जिलाधिकारी ने जिला उद्योग बंधु एवं एम0ओ0यू0 क्रियान्वयन ओ0डी0ओ0पी0 उत्पाद के टूल किट वितरित किये। सरकार की प्राथमिकता 01 लाख सूक्ष्म उत्पादन एवं सेवा क्षेत्र की इकाईयों की स्थापना कराकर 01 लाख युवाओं को स्वरोजगार से जोडना सरकार की प्राथमिकता है। कौशल प्रशिक्षण प्राप्त 21-40 वर्ष के युवाओं को उत्पाद/सेवा सम्बन्धी उद्यम स्थापित कराकर स्वरोजगार से जोडना है।
बैठक में अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) शिव नारायण शर्मा, डूडा अधिकारी संबंधित विभागों के अधिकारी एवं उद्यमीगण उपस्थित रहे।