ईस्ट इंडिया टाइम्स
रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर।

बागपत /खेकड़ा/नगर पालिका क्षेत्र में सरकारी अनाज के अवैध भंडारण की सूचना मिलने पर उपजिलाधिकारी (एसडीएम) निकेत वर्मा द्वारा तीन सदस्यीय टीम गठित कर मौके पर भेजा। टीम में नायब तहसीलदार ए.आर.ओ. एवं सप्लाई इंस्पेक्टर शामिल थे।
जांच में मौके से सरकारी सील बंद चावल के 60 बोरे (लगभग 30 क्विंटल) तथा प्लास्टिक के बोरों में कुल 17 क्विंटल चावल बरामद किया। अनाज को क्रय-विक्रय समिति, की सुपुर्दगी में दे दिया है। मामले
में आमिर व संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत 3/7 की कार्रवाई की जाएगी।