ईस्ट इंडिया टाइम्स
रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर।

बागपत/ शनिवार को एसपी के निर्देश पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया।थानो में जनता की समस्याओं को सुना गया कई शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों को संबंधित विभागों के अधिकारियों को सौंप दिया गया।
शहर कोतवाली में थाना प्रभारी दीक्षित कुमार त्यागी ने समस्याएं सुनी। सभी शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को सौंपकर शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए।
बड़ौत थाने में नायब तहसीलदार मनीष यादव और सीओ विजय तोमर ने समस्याएं सुनी 8 शिकायतों। में, 6 का निस्तारण मौके पर किया।
छपरौली थाने में अपर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह ने समस्याएं सुनी 5 शिकायतों में दो का मौके पर निस्तारण हुआ। अन्य शिकायतों को संबंधित विभागों को भेज दिया। बिनौली थाने में थाना प्रभारी शिव दत्त ने 4 शिकायतो में दो का समाधान मौके पर किया।खेकड़ा थाने में सीओ प्रीता सिंह ने 5 शिकायततो में, दो का निस्तारण मौके पर किया।
रमाला, चांदीनगर दोघट थाने में भी समाधान दिवस संपन्न किय गया।
फरियादियों की समस्याएं सुनी गईं नियमानुसार कार्यवाही की गई।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *