रिपोर्ट सुदेश वर्मा

बागपत/ बडौत/ महाशिवरात्रि पर्व व कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है। इसी क्रम में बुधवार को पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार राय द्वारा थाना रमाला एवं छपरौली क्षेत्र अंतर्गत ककड़ीपुर व टांडा कांवड़ मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने कांवड़ मार्ग की व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया तथा संबंधित अधिकारियों व पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि श्रावण मास में कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा, यातायात प्रबंधन एवं सुगम यात्रा सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिकता है।
निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी, एस के भदौरिया थानाध्यक्ष देवेश शर्मा समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कांवड़ मार्ग पर साफ-सफाई, पानी, बिजली व स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जा रही है।