ईस्ट इंडिया टाइम्स
रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर।

बागपत/प्रमुख सचिव (आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन) रंजन कुमार ने बुधवार को जनपद का दौरा कर उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी सीधी भर्ती-2023 में चयनित नवआरक्षियों के प्रशिक्षण स्थलों का निरीक्षण किया। मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी, पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार राय साथ मौजूद रहे। आरक्षियों के बैरक, मैस, कक्षा-कक्ष व अन्य व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। संबंधित अधिकारियों को प्रशिक्षण की गुणवत्ता में कोई कमी न होने आरक्षियों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने कहा अनुशासन और समर्पण ही एक अच्छे पुलिसकर्मी की पहचान है।