रिपोर्ट सुदेश वर्मा

बागपत/ बडौत /बिनौली गाँव निवासी आदित्य धामा , प्रिंस धामा,व शकील भाई एवं समद व सिरसली निवासी सचिन तोमर को एक सड़क दुर्घटना में दुखद निधन के बाद मंगलवार शाम को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई।
दिनांक 8 जुलाई को शाम 7 बजे समस्त ग्रामवासी एवं क्षेत्रवासी रामलीला ग्राउंड, बिनौली में एकत्र हुए, जहाँ दिवंगत आत्माओं की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभी छोटो बडो ने विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्रद्धांजलि सभा के उपरांत समस्त ग्रामवासियों ने हाथों में मोमबत्तियां लेकर मैन बजार होतें हुए पूरे गांव में शांतिपूर्वक कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान लोगों की आंखें नम थीं और वातावरण शोकमय रहा।
गांव के वरिष्ठ नागरिक पूर्व ग्राम प्रधान श्रीपाल धामा रमेश धामा गगन धामा एवं समाजसेवी गुलवीर धामा एडवोकेट निशांत धामा सलीम आदि ग्रामीणों ने दिवंगत आत्माओं की आत्मशांति के लिए प्रार्थना की तथा शोक संतप्त परिवारों को ढांढस बंधाया।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *