ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ:आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर /उधमसिंह नगर/ पंचायत चुनाव की सर गर्मी जोरों पर गांव की सरकार बनाने को लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है
इसी कड़ी में गांव बाजपुर से प्रधान पद की महिला प्रत्याशी शमा ख़ान ने एक नुक्कड़ सभा की जिसमें लोगों जनसैलाब उमड़ पड़ा आप को बताते की गांव बाजपुर सीट पर प्रधान पद की महिला प्रत्याशी शमां खान पत्रकार गुलबेज़ खांन आजाद की पत्नी हैं शमा ख़ान को लोगों का भारी जनसमर्थन मिल रहा है
शमा ख़ान को हर वर्ग का भारी जनसमर्थन मिलने से विरोधी में खलबली मच गई है
जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है शमा ख़ान लगातार जीत की ओर अग्रसर शमा ख़ान के जनसैलाब को देखकर लगता है की इस बार बाजपुर गांव सीट पर शमा खान का प्रधान बनना तय है